माधुरी से ऐश्वर्या तक, शादी के बाद बर्बाद हुआ इन 10 एक्ट्रेसेस का करियर- Set 2



सोनाली बेन्द्रे
डेब्यू फिल्म- आग (1994)
शादी- गोल्डी बहल (2002)
सरफरोश, हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों में काम कर पॉपुलर हुईं सोनाली का बॉलीवुड शादी के बाद लगभग खत्म हो गया। शादी के बाद भी उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा और कई फिल्मों में (‘चोरी चोरी’,‘कल हो ना होऔरवन्स अपॉन टाइम इन मुंबई दोबारा’) इन फिल्मों में वे बतौर सेकेंड लीड नजर आईं। हालांकि, इसमें भी उन्हें सफलता नहीं मिली।


मनीषा कोइराला
डेब्यू- सौदागर (1991)
शादी- सम्राट दहाल (2010)
'1942: लव स्टोरी', 'खामोशी', 'दिल से', जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग दिखाकर ऑडियंस की फेवरेट बनीं मनीषा ने 2010 में नेपाल के सम्राट दलाल से शादी की थी। 2 साल बाद यह रिश्ता टूट गया। बाद में मनीषा ने कुछ तमिल और हिंदी फिल्मों से वापसी की, लेकर वह असफल रहीं।


रवीना टंडन
डेब्यू फिल्म- पत्थर के फूल (1992)
शादी- अनिल थडानी (2004)
90s की हिट एक्ट्रेस रही रवीना टंडन भी शादी के बाद अपना कमाल नहीं दिखा सकी। यहां तक बतौर एक्ट्रेस भी उनका जादू नहीं चल पाया। (‘पहचान’ ‘सैंडविच’ ‘बुड्ढा होगा तेरा बापऔरबॉम्बे वेलवेट’)


अमृता सिंह
डेब्यू: बेताब (1983)
शादी: सैफ अली खान (1991)
करियर के पीक पर अमृता ने अपनी उम्र से 12 साल छोड़े सैफ अली खान से शादी कर, बॉलीवुड से मुंह मोड़ लिया। शादी के 13 साल बाद सैफ और उनका तलाक हो गया। आफ्टर मैरेज उन्होंने कई फिल्मों में बतौर सेकेंड लीड एक्ट्रेस काम किया। हालांकि, वे दर्शकों पर छाप छोड़ने में नाकामयाब रहीं।


कोंकणा सेन शर्मा
डेब्यू फिल्म- इंदरा (1983)
शादी- रणवीर शौरी (2010)

शादी से पहले कोंकणा 'पेज 3' (2005), 'वेक अप सिड' (2009) जैसे हिट फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, 2010 में रणवीर शौरी से शादी करने के बाद उन्होंने जिस भी फिल्म में काम किया, वह सफल नहीं रही। हालांकि, 2015 में आई फिल्म 'तलवार' में उनके रोल को पसंद किया गया था। कोंकणा और रणवीर का अलगाव हो चुका है।

No comments

Note: only a member of this blog may post a comment.