राजस्थान में जन्मी थी Airlift की ये एक्ट्रेस, फौजी पिता कश्मीर में हुए थे शहीद



एयरलिफ्ट सिनेमाघरों में है। फिल्म में अमृता कात्याल का किरदार निभा रहीं निमरत कौर राजस्थान से हैं। आर्मी फैमिली में होने की वजह से वे कई शहरों में रहीं। वे बताती हैं कि करीब हर 2 से 3 साल में उन्हें अपना स्कूल बदलना पड़ता था।

कैसे शहीद हुई निमरत कौर के पिता...

- निमरत कौर का जन्म राजस्थान के पिलानी में हुआ था। ये राजस्थान का एक छोटा सा शहर है। जहां पर बिट्स पिलानी भी है।
- पिता के फौज में होने की वजह से उन्हें अक्सर एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता रहता था।
- वे पटियाला में सबसे लंबे समय तक रहीं। जिसके बाद उनके पिता का ट्रांस्फर कश्मीर में हो गया।
- इसके बाद निमरत के मेजर पिता कश्मीर चले गए और उनका परिवार पटियाला में ही रहने लगा।
- वे आर्मी में इंजीनियर थे। निमरत और उनका परिवार अक्सर छुट्टियों में उनसे मिलने जाते थे।
- सन् 1994 के एक आतंकी हमले में हिज-बुल-मुजाहिद्दीन ने उनके पिता को बंदी बना कर उनकी हत्या कर दी थी।
- तब निमरत के पिता की उम्र सिर्फ 44 साल थी।
- निमरत के पिता का नाम भुपिंदर सिंह था। जिन्हें अपनी बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।


पिता की मौत के बाद क्यों नोएडा चला गया निमरत का परिवार...

निमरत के पिता की मौत के बाद उनका परिवार नोएडा अपने नाना-नानी के पास रहने चला गया। कुछ समय बाद ही उन्होंने पिता के पैंशन और कुछ सेविंग्स से एक घर लिया। जिसके बाद निमरत की ज्यादातर पढ़ाई नोएडा के डीपीएस स्कूल से हुई।


स्कूल से ही उन्हें स्टेज शॉ करने का शौक रहा। इसलिए ग्रेजुएशन के बाद ही वे मुंबई पोस्ट ग्रेजुएशन करने पहुंच गईं। जहां उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की। साथ ही वे प्रोडक्शन हाउस में अपना पोर्टफोलियो भी बांटती रहीं। जब कई दिनों तक उन्हें कोई चांस नहीं मिला तो वे स्टेज शॉ करने लगीं। इसी दौरान उन्हें लंच बॉक्स में इरफान के साथ कास्ट किया गया।

Source : Bollywood Bhaskar.

No comments

Note: only a member of this blog may post a comment.