ऐश्वर्या..करीना सब आउट..ये बनी सबसे हॉट और सेक्सी..लिस्ट!


लगता है ऐश्वर्या राय और करीना की पॉपुलैरिटी उतनी नही रही या यूं कहे कि पॉपुलैरिटी उनकी है लेकिन प्रियंका चोपड़ा की उनके मुकाबले इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बॉलीवुड की बाकी सारी एक्ट्रेसेस दूर दूर तक उनके सामने नहीं टिकती   अभी हाल में टाइम्स ने 2015 के सबसे आकर्षक पुरूषों की सुची जारी की थी जिसमें शाहरूख, सलमान, अक्षय सभी नदारद थे तो वैसे ही इस बार टाइम्स ने 2015 के सबसे आकर्षक महिलाओं की सूची जारी की है जिसमें ऐश्वर्या, करीना और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस लिस्ट से गायब हैं। 

इस बार टाइम्स की सबसे आकर्षक महिला की लिस्ट में सबको पीछे छोड़ प्रियंका चोपड़ा टॉप पर हैं। प्रियंका चोपड़ा सिर्फ बॉलीवुड में नहीं अब हॉलीवुड में काफी तेजी से अपनी पहचान बना चुकी हैं और ये सबके लिए फक्र की बात है और ऐसे में प्रियंका का टॉप पर काबिज होना तो बनता है।  











No comments

Note: only a member of this blog may post a comment.