PHOTO शेयर कर सनी ने लिखा, 'किसने कहा मैं कैमरे पर KISS नहीं करती'

सनी लियोनी ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे हसबैंड डेनियर वेबर को Kiss करती नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, "कौन कहता है कि मैं कैमरे पर Kiss नहीं करती।" दरअसल, कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि सनी ने नई फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट में No Kissing Clause जोड़ा है। कहा जा रहा है कि वे आने वाली फिल्मों में Kissing सीन नहीं करेंगी। हालांकि, सनी के हसबैंड ने इस बात से इनकार किया था। वहीं, अब सनी ने भी यह फोटो शेयर कर साफ़ कर दिया है कि उन्होंने इस तरह का कोई Clause अपने कॉन्ट्रैक्ट में नहीं जोड़ा है।








Post a Comment

No comments

Note: only a member of this blog may post a comment.