मस्ती की 'हाउसफुल'..खूब जमी अक्षय कुमार..रितेश और अभिषेक की जोड़ी!

हाउसफुल 3 रीलिज होने वाली है और सभी को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है कि क्योंकि काफी समय बाद एक कॉमेडी मूवी रही है जिससे लोगों को उम्मीद है कि ये हंसाएगी और गुदगुदाएगी। फिल्म में सितारों की पूरी फौज है। हाउसफुल के तीनों सीरिज में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख थे और लोगों ने पसंद भी किया। इस बार फिल्म का हिस्सा अभिषेक बच्चन भी हैं लिहाजा ये देखना भी इंटरेस्टिंग होगा की इनकी तिकड़ी क्या रंग जमाती है।

इसमें कोई शक नहीं है कि तीनों के बीच की बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी है और तीनों प्रमोशन हो या शूटिंग खूब मस्ती करते देखे गए। इनकी कई तस्वीरें हैं जो ये बताती है कि फिल्में, शूटिंग, प्रमोशन सब एक तरफ और मस्ती एक तरफ। आइए देखते हैं अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की कुछ ऐसी ही तस्वीरें जो ये बताने के लिए काफी हैं कि इनकी बॉन्डिंग कितनी पक्की है और मस्ती का तो क्या ही कहना।











Post a Comment

No comments

Note: only a member of this blog may post a comment.