ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने बेटों ऋदान और ऋहान को मर्सिडीज बेंज मेबैक एस 500 गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वैसे, इससे पहले भी कई बॉलीवुड ऐसे ही एक्सपेंसिव गिफ्ट्स के लिए चर्चा में रह चुके हैं। किसी ने अपने किसी फैमिली मेंबर को तो किसी ने अपने दोस्त को ये गिफ्ट दिए। इस पैकेज में डालते हैं ऐसे ही एक्सपेंसिव गिफ्ट्स पर एक नजर। शिल्पा को पति ने दिया था 50 करोड़ का फ्लैट...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2010 में वेडिंग एनिवर्सरी पर शिल्पा शेट्टी को उनके पति राज कुंद्रा ने एक फ्लैट गिफ्ट किया था। बुर्ज खलीफा (दुबई) के 19वें फ्लोर पर स्थित इस फ्लैट की कीमत उस वक्त करीब 50 करोड़ रुपए बताई गई थी। 2015 में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा ने यह फ्लैट बेच दिया है। वैसे, राज इसके अलावा भी शिल्पा को लंदन में एक लैविश मेंशन (कीमत : करीब 51 करोड़ रुपए) जैसे कई कीमती गिफ्ट्स दे चुके हैं।
शाहरुख खान ने रा.वन के 5 टीम मेंबर्स को दी थीं BMW कार
शाहरुख खान की रा.वन भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी। लेकिन इस फिल्म के 5 टीम मेंबर्स को उन्होंने 5 BMW 7 सीरीज कार बतौर गिफ्ट दी थीं। हर कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई थी। बता दें कि यह गिफ्ट पाने वालों में रजनीकांत, अर्जुन रामपाल और अनुभव सिन्हा भी शामिल हैं।
शाहरुख खान की रा.वन भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी। लेकिन इस फिल्म के 5 टीम मेंबर्स को उन्होंने 5 BMW 7 सीरीज कार बतौर गिफ्ट दी थीं। हर कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई थी। बता दें कि यह गिफ्ट पाने वालों में रजनीकांत, अर्जुन रामपाल और अनुभव सिन्हा भी शामिल हैं।
विंधु विनोद चोपड़ा ने बिग बी को दी थी 3.5 करोड़ की रोल्स रॉयस
विधु विनोद चोपड़ा हमेशा से अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहते थे। जब उन्हें 'एकलव्य' के दौरान यह पहला मौका मिला तो खुशी में उन्होंने बिग बी को एक रोल्स रॉयस कार गिफ्ट की, जिसकी करीब कीमत 3.5 करोड़ रुपए बताई गई।
विधु विनोद चोपड़ा हमेशा से अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहते थे। जब उन्हें 'एकलव्य' के दौरान यह पहला मौका मिला तो खुशी में उन्होंने बिग बी को एक रोल्स रॉयस कार गिफ्ट की, जिसकी करीब कीमत 3.5 करोड़ रुपए बताई गई।
विद्या बालन को गिफ्ट में मिला 30 करोड़ का लग्जरी फ्लैट
विद्या बालन को उनके पति और UTV मोशन पिक्चर्स के चीफ सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक लग्जरी फ्लैट गिफ्ट किया था। जुहू स्थित इस फ्लैट की कीमत उस वक्त करीब 30 करोड़ रुपए थी।
विद्या बालन को उनके पति और UTV मोशन पिक्चर्स के चीफ सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक लग्जरी फ्लैट गिफ्ट किया था। जुहू स्थित इस फ्लैट की कीमत उस वक्त करीब 30 करोड़ रुपए थी।
सलमान ने बहन अलविरा को दिया था 16 करोड़ का पेंटहाउस
सलमान खान अपनी बहन अलविरा को एक पेंटहाउस गिफ्ट कर चुके हैं। मुंबई सबर्ब में स्थित इस लग्जरियस पेंटहाउस की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए बताई गई थी।
सलमान खान अपनी बहन अलविरा को एक पेंटहाउस गिफ्ट कर चुके हैं। मुंबई सबर्ब में स्थित इस लग्जरियस पेंटहाउस की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए बताई गई थी।
सलमान ने अर्पिता को दी 3.5 करोड़ की कार
सलमान खान ने अपनी छोटी बहन अर्पिता को उनकी शादी के मौके पर 3.5 करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस फैंटम कार गिफ्ट की थी। वैसे खबर यह भी है कि सलमान अर्पिता को भी 16 करोड़ रुपए का फ्लैट गिफ्ट कर चुके हैं।
सलमान खान ने अपनी छोटी बहन अर्पिता को उनकी शादी के मौके पर 3.5 करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस फैंटम कार गिफ्ट की थी। वैसे खबर यह भी है कि सलमान अर्पिता को भी 16 करोड़ रुपए का फ्लैट गिफ्ट कर चुके हैं।
No comments
Note: only a member of this blog may post a comment.