फैमिली के साथ मालदीव में मंदिरा ने एन्जॉय किया वेकेशन, शेयर की Photos.


एक्ट्रेस, मॉडल, फैशन डिजाइनर और टीवी प्रेजेंटर मंदिरा बेदी हाल ही में मालदीव से समर वेकेशन मनाकर लौटी हैं। मंदिरा ने यहां पति राज कौशल और बेटे वीर के साथ फैमिली टाइम स्पेंड किया। इस दौरान ये सभी हाइडअवे बीच में ठहरे थे। मालदीव में एक्जॉटिक वेकेशन की कई फोटोज मंदिरा और राज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में ये तीनों वाटर स्पोर्ट्स, बीच राइड के साथ मालदीव के अलग-अलग रेस्त्रां का टेस्टी फूड एन्जॉय करते दिख रहे हैं। बता दें, 44 साल की मंदिरा ने 1999 में फिल्ममेकर राज कौशल से शादी की थी। जोड़ी के बेटे वीर का जन्म 2011 में हुआ था।











No comments

Note: only a member of this blog may post a comment.